उत्तराखंड में 100 दिन बाद 82 कोरोना पॉजिटिवों के साथ सबसे कम केस
उस दिन राज्य में मिलने वाले मरीजों की संख्या 94 थी। यदि सबसे कम मरीजों की बात की जाए तो 16 मार्च को राज्य में 65 नए मरीज मिले थे। तब से लेकर रविवार को राज्य में कोरोना के सबसे कम 82 मरीज मिले हैं। राज्य के अस्पतालों में रविवार को दो मरीजों की मौत भी हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 39 हजार जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7088 हो गया है। रविवार को 17 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 122 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इससे अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2465 रह गई है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 100 से कम मरीज मिले। 96 दिन बाद ऐसा मौका आया जब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या सौ से कम रही है। हालांकि सबसे कम मरीजों का आंकड़ा देखें तो ठीक सौ दिन बाद राज्य में सबसे कम नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य भर में 20 हजार के करीब सैंपलों की जांच में महज 82 नए मरीज मिले हैं। इसमें से भी 38 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं। राज्य के अन्य सभी जिलों में दस से कम कोरोना के नए मरीज मिले हैं। आठ जिलों में तो नए मरीजों की संख्या पांच से भी कम रही है। राज्य में इससे पहले सौ से कम मरीज 23 मार्च को मिले थे।