उत्तराखंड में आज और कल लॉकडाउन
शुक्रवार देर शाम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यह आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक राज्य में बाहर से आने वालों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण को ही पास माना जाएगा। ऐसे व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटव हैं पर लक्षण नहीं हैं और उन्होंने कोरोना टेस्ट यात्रा से 72 घंटें पहले कराया तो भी वे राज्य में आ सकेंगे। उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड में कोराना के केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में शनिवार और रविवार को दो दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है। यह फैसला अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा।
एक दिन में 1500 लोगों की अनुमति
उत्तराखंड में बाहर से अधिकतम ऐसे 1500 व्यक्ति ही प्रतिदिन आ सकेंगे, जिन्होंने कोरोना का टेस्ट नहीं कराया। ये फ्लाइट व ट्रेन से आने वालों से अलग होंगे। विशेष परिस्तिथियों में डीएम 50 व्यक्तियों को परमिट जारी कर सकेंगे।
शराब भी आवश्यक सेवाओं में
सरकार ने चार जिलों में शराब की दुकानों को भी खुला रखने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन से मुक्त पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा में पूर्व की भांति हर गतिविधि चलती रहेगी।
चार जिलों में ये सेवाएं संचालित होंगी
कैमिस्ट, दूध, सब्जी, राशन व बेकरी की दुकानें, पेट्रोल पंप, आवश्यक सेवाओं के वाहन, औद्योगिक इकाइयों, कृषि कार्य, होटल, शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी, अन्य प्रांतों से बस, ट्रेन व फ्लाइट से आने लोगों के वाहन को छूट।
ये रहेंगे बंद
सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राइवेट दफ्तर, बाजार, मॉल, प्राइवेट बसें, विक्रम, थ्री व्हीलर सेवाएं।
उद्योगों में जाने वालों को राहत
चारों जिलों में उद्योग खुले रहेंगे। कर्मचारी व कामगार अपने वाहनों से अपने उद्योगों को आवाजाही कर सकेंगे। लॉकडाउन अवधि में सरकारी और निजी निर्माण कार्यों को भी छूट दी गई है।
होटल की बुकिंग हैं तो पर्यटक आ सकेंगे
किसी पर्यटक ने यदि इन चार जिलों में पहले से बुकिंग कराई है तो वे आ सकेंगे, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होनी अनिवार्य है। होटल से बाहर जाने पर इन पर प्रतिबंध रहेगा।
दो दिन लॉकडाउन, आगे फिर देखेंगे
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि, कोरोना को रोकने जरूरी है कि, गैप तैयार कर इसके साइकिल को ट्रैस करें। व्यापारियों की भी डिमांड थी कि शनिवार व रविवार को बाजार न खोलें जाएं। फिलहाल इस हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का निर्णय लिया है। आगे जो भी स्थिति होगी, उसके हिसाब से फैसला लिया जाएगा।