उत्तराखंड में शराब की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद
कारोबारी रामकुमार जायसवाल ने बताया कि लगातार कई वार्ताओं के बाद भी हल नहीं निकला। ऐसे में सोमवार से दुकानें नहीं खोली जाएंगी। जायसवाल ने कहा कि लॉकडाउन और दुकान बंदी से पहले ही भारी नुकसान हो चुका है। ऐसे में 40 प्रतिशत और कोटा बेचना मुमकिन नहीं हो पाएगा।
उत्तराखंड में अंग्रेजी शराब की दुकानें आज से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी। रविवार को आबकारी अफसरों से वार्ता के बाद ठेकेदारों ने हड़ताल की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि पिछले साल से लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा कोटा बेचने की बाध्यता ठेकेदार पूरी नहीं कर सकते।
मांगें ये भी हैं
- कोविड टैक्स हटाया जाए।
- मार्च या उससे पहले का जो स्टॉक ना उठा हो उसका रिफंड मिले।
- नवीनीकरण की दुकानों में अवशेष स्टॉक अधिभार का रिफंड मिले।
- शराब-बियर पर लाभ 25% हो।
- लॉकडाउन में नवीनीकरण की फीस और लाइसेंस फीस माफ की जाए।
- शराब कारोबारियों पर दर्ज मुकदमे भी वापिस किए जाएं।