नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, उसके बाद लोगों ने सरकार पर बढ़ी कीमतों की वजह से हमला बोलना शुरू कर दिया था। जिसके बाद आखिरकार सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं और लगातार दो बार इसकी कीमतों में कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की कमी हुई है।
पेट्रोल की कीमतों में चेन्नई में 15 पैसे की कमी आई है, जबकि दिल्ली में 14 पैसे और कोलकाता में 13 पैसे की कमी आई है। हालांकि डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.74 रुपए प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 78.89 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में 76.02 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 78.70 रुपए प्रति लीटर है। इससे पहले 29 मई को पेट्रोल की कीमत अपने सबसे उंचे दाम पर पहुंच गई थी।
29 मई को पेट्रोल की कीमत ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और 74.83 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया था, जबकि डीजल की कीमत 69.31 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। 1 जनवरी 2018 के बाद से पेट्रोल की कीमत में 6.46 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमतों में 8.21 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से महंगाई दर मई 2018 में 4.43 तक पहुंच गई है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों लगातार फेरबदल हो रहा है, ओपेक की बैठक में एक बार फिर से इसकी कीमतें बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। शुक्रवार को एशिया में तेल की कीमत में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि विएना में ओपेक की बैठक में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है, ऐसे में आने वाले समय में एक बार फिर से पेट्रोल की कीमतें बढ़ सकती हैं।