हरिद्वार सहित आठ जिलों में कोरोना के 10 से कम पॉजिटिव, 24 घंटे में 163 केस
विभागीय आंकड़ों की मानें तो, चमोली, बागेश्वर, चंपावत,रुद्रप्रयाग,हरिद्वार,पौड़ी, टिहरी, और पिथौरागढ़ जिले में 10 से कम कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में संक्रमण की दर 6.37 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक चल रही है। राज्य के छह जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम रह गई है। राज्य भर में अब संक्रमण को रोकने के लिए 24 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ही सोमवार को राज्य में ब्लैक फंगस के छह नए मरीज मिले और चार की मौत हो गई। एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 457 पहुंच गई है।
उत्तराखंड के हरिद्वार सहित आठ जिलों में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या दस से कम रही। जबकि तीन जिलों में नए मरीजों की संख्या 15 से कम रही। सबसे अधिक 60 मरीज देहरादून में जबकि यूएस नगर में 26 मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राज्य में कुल 163 नए मरीज मिले और आठ संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 38 हजार हो गई है। जबकि अभी तक कुल 7044 मरीजों की मौत हुई है। 323 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या अब महज 2964 रह गई है।
पहली लहर में 4, दूसरी में नौ हफ्ते 5 हजार से ज्यादा केस
उत्तराखंड में कोरोना की पहली लहर में चार हफ्तों में पांच पांच हजार नए मरीज मिले। जबकि दूसरी लहर में नौ सप्ताह में पांच – पांच हजार से अधिक मरीज मिले। एसडीसी फाउंडेशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सरकार को इन डेटा के आधार पर तीसरी लहर से निपटने की तैयारी करनी चाहिए। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए विशेष तैयारियों की जरूरत है।
रुड़की शहर से कोरोना पूरी तरह समाप्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रुड़की में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त लक्सर, भगवानपुर और खानपुर में कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। जबकि नारसन में दो कोरोना के मरीज मिले हैं। सरकार के कोरोना कफ्र्यु का असर सामने आने लगा है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो पहले ही धीमी हो गयी थी। लेकिन अब कोरोना संक्रमण खत्म होने की ओर बढ़ने लगा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रुड़की में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य रही। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि सोमवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रुड़की में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि रुड़की के अतिरिक्त लक्सर, खानपुर और भगवानपुर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य रही है। उन्होंने बताया कि केवल नारसन में दो कोरोना मरीज मिले हैं।
कोरोना ने सोमवार को सबसे बड़ी राहत जिले को दी है। कोरोना का आंकड़ा घटकर 7 दर्ज किया गया जो बीते तीन माह में सबसे कम है। सोमवार को जिले की डीसीएच व डीसीएचसी इन अस्पतालों में भर्ति मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ 32 रह गयी हैं जिनका उपचार जारी है। जनपद में होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 290 हो गयी है जबकि एक्टिव केस घटकर 329 पर आ गए हैं। अबतक जिले में 50683 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। विभिन्न सीसीसी से 02 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित आने के बाद 46 लोगों को होम आइसोलेशन से भी अवमुक्त कर दिया गया। जबकि सोमवार को कोरोना से किसी की जान नहीं गयी।
पछुवादून में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्र जौनसार बावर में अब भी संक्रामित मिल रहे हैं। सोमवार को पछुवादून व जौनसार बावर में संक्रमितों की संख्या ग्यारह रही। संक्रामित मरीजों की संख्या घटने पर स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस तो कर रहा है। लेकिन जनता को अभी भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि सोमवार को दो लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि सहसपुर ब्लॉक में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएचसी सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि अभी भी गांवों में जुखाम-बुखार के मरीजों की जांच कर उचित उपचार दिया जा रहा है। वहीं चकराता ब्लॉक में छह लोग संक्रामित पाये गये। ब्लॉक सर्विलांस अधिकारी संजय धस्माना ने बताया कि क्षेत्र में आरटीपीसीआर व एंटिजिन टेस्ट किये जाने पर त्यूणी क्षेत्र के दो व सैन्य संस्थान टूटू बटालियन के चार लोगों सहित कुल छह लोग संक्रामित पाये गये। जिन्हे दवा किट देकर होम आइसोलेशन में रखा गया। इस तरह जौनसार बावर में कुल 24 लोग आइसोलेशन में हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना के मात्र 3 केस
अल्मोड़ा जिले में कोरोना की दूसरी लहर का असर लगभग खत्म होने के कगार पर है। सोमवार को मात्र 3 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की तादात 78 रह गई है। हवालबाग 02, धौलादेवी से 01 केस है।