विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री के साथ करेंगे विधानसभा का स्थलीय निरीक्षण
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया विधानसभा में बने सदन में वर्तमान में मौजूदा विधायकों के अनुसार ही बैठने की व्यवस्था है, लेकिन कोविड के प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने में जगह कम पड़ सकती है।
23 से 25 सितंबर तक मानसून सत्र आहूत किया जाना है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप से कैसे बचा जाए इसको लेकर सत्र की रूपरेखा तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सत्र की रुपरेखा तैयार की जाएगी।
इस संबंध में सदन के आस पास की दर्शक दीर्घा और पत्रकार दीर्घा को भी सदन में शामिल करने के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के विधायको को सत्र में न बुलाने व वर्चुअल माध्यम से भी जुड़ने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी सत्र की रूपरेखा तय नही हो पाई है। वहीं, इस बारे में अध्यक्ष ने कहा कल मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद सत्र की रुपरेखा तैयार की जाएगी।