गूगल के इन Tools की मदद से जानें कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर की जानकारी
कंपनी ने कहा कि उसकी यह नई सुविधा अंग्रेजी के साथ-साथ आठ भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। इसमें हिंदी, बांग्ला, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती शामिल है। फिलहाल गूगल ने देश के 300 से अधिक शहरों में 700 से ज्यादा कोविड-19 जांच केंद्रों की जानकारी अपने सर्च, असिस्टेंट और मैप पर जोड़ी है।
कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर की जानकारी देने के लिए गूगल के ये टूल्स काफी मददगार साबित होंगे। गूगल सर्च, असिस्टेंट और गूगल मैप फीचर यूजर को उसके पास के कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का पता लगाने में मदद करेंगे। गूगल ने बताया कि वह अधिकृत टेस्टिंग लैब की सही जानकारी देने के लिए कंपनी ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और MYGOV के साथ पार्टनरशिप की है। यह सेवा उपयोक्ताओं को अधिकृत कोविड-19 जांच केंद्र की जानकारी उपलब्ध कराएगी।
यूजर्स को टेस्टिंग के नाम से रिजल्ट सर्च पेज पर अब एक नया टैब मिलेगा। इसमें टेस्टिंग लैब से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होगी और इस सर्विस को लेने से पहले क्या गाइडेंस लेनी चाहिए ये जानकारी भी मिलेगी। गूगल मैप पर यूजर्स को कोविड टेस्टिंग या कोरोना वायरस टेस्टिंग कीवर्ड से सर्च करेंगे तो उनको आसपास की टेस्टिंग लैब की जानकारी मिल जाएगी।
गूगल की ओर से बताया गया है कि जब कोई यूजर कोरोना वायरस की वर्ड से सर्च करेगा तो उसे टेस्टिंग का टाब मिलेगा। इस सेक्शन पर क्लिक करके यूजर को आसपास की लैब की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा टेस्ट से पहले सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देश के बारे में भी जानकारी मिलेगी। टेस्ट कराने के लिए मरीज के पास डॉक्टर का पर्चा और नेशनल या स्टेट हेल्पलाइ पर कॉल करना अनिवार्य है।