उधमपुर। उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा और सैन्य अटाचे ने एक ‘परिचय दौरे’ के तहत अक्टूबर में लद्दाख में चीन-भारत सीमा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया था और वहां की स्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया था।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) ने कहा कि भारत और चीन की सेनाएं दिसंबर में चीन में एक सैन्य अभ्यास करेंगी जो एक नियमित वार्षिक कार्यक्रम है।
सिंह ने यहां कहा, ‘‘वे (रक्षा और सैन्य अटाचे) आए और लद्दाख में स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने स्थिति और राज्य सरकार एवं सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।’’