घर बैठकर कुंभ श्रद्धालु लाइव देख सकेंगे शाही स्नान
फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए टीम का गठन किया है, जो हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के सामने खड़े होकर सभी अखाड़ों के शाही स्नान दिखाएगी। एक टीम पेशवाई संग भी रहेगी। दून-हरिद्वार के लिए लोकल चैनल पर भी शाही स्नान का प्रसारण कराने को वार्ता जारी है। मेला पुलिस के KumbhHaridwarPolice 2021 पेज पर लाइव प्रसारण होगा। बता दें कि 12 अप्रैल को सोमवती और 14 अप्रैल बैसाखी को मुख्य शाही स्नान होना है।
कुंभ में नहीं आ पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस लाइव शाही स्नान दिखाने की व्यवस्था कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण होगा। इससे श्रद्धालु घर में बैठे ही सीधा प्रसारण देख सकेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी लोकल चैनल पर प्रसारण दिखाने की तैयारी की जा रही है। शाही स्नान के दिन पेशवाई मार्ग और ब्रह्मकुंड में आम व्यक्तियों की एंट्री बंद की जाती है। श्रद्धालुओं के मन में पेशवाई और शाही स्नान देखने की आस होती है। स्थानीय लोग भी छतों से पेशवाई देखते हैं। लिहाजा, मेला पुलिस श्रद्धालुओं को पेशवाई और शाही स्नान का पूरा लाइव प्रसारण दिखाएगी।
कुंभ मेले में पुलिस के सहयोग को बनने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को इस बार अधिकार दिए जाएंगे। टोपी, डंडा और ड्रेस एसपीओ को मिलेगी। पांच दिन ये लोग पुलिस के साथ ड्यूटी करते दिखेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की भी तैयारी की जा रही है। गुरुवार को मेला आईजी संजय गुंज्याल, कुंभ मेला पुलिस के पेज पर पहली बार लाइव आये तो कई सौ लोगों से उन्होंने संवाद स्थापित करने का प्रयास किया। लोगों ने कुंभ को लेकर सुझाव दिए और सवाल भी पूछे। पहली बार मेले में एसपीओ को पुलिस की तरह अधिकार दिए जाने हैं। इसके लिए आईजी मेला लिखित आदेश भी करेंगे। अधिकार के तहत एसओपी को रूट डायवर्ट, भीड़ प्रबंधन समेत तमाम अधिकार देने हैं।
इन्हें घर पर रहने की दी सलाह
कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन को लेकर 65 साल की उम्र से अधिक के बुजुर्गों और बच्चों को घर रहने की सलाह दी गई है। ऐसे में हरिद्वार आने में असमर्थ श्रद्धालु इस पेज से लाइव संतों के दर्शन कर सकेंगे।
पार्किंग में लगाई जाएगी बड़ी स्क्रीन
पार्किंग में श्रद्धालुओं को शाही स्नान दिखाने की तैयारी पहले ही कर ली गई थी। पार्किंग में स्क्रीन लगाई जाएगी। जिनमें शाही स्नान दिखाया जाएगा।
गर्मी में होती है दिक्कत
शाही स्नान 12 और 14 अप्रैल को होना है। ऐसे में दिन में हरिद्वार में बेहद धूप होने के कारण गर्मी अधिक होती है। ऐसे में स्थानीय लोगों को लाइव प्रसारण से राहत मिलेगी।
मंडलायुक्त ने संतों से मुलाकात कर कुंभ की व्यवस्थाओं पर की चर्चा
मंडलायुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने गुरुवार को विभिन्न अखाड़़ों में पहुंचकर संत महात्माओं से मुलाकात की। उन्होंने अखाड़़ों के संतों से कुंभ आयोजन पर चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। मंडलायुक्त रविनाथ रमन, अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र के साथ कनखल के श्री पंचायती अखाड़़ा महानिर्वाणी पहुंचे। उनका अखाड़े के श्री महंत रविंद्र पुरी ने स्वागत किया।
कुंभ में अब तक हुए कार्यों पर चर्चा कर गढ़वाल आयुक्त ने आगे और भी बेहतर प्रबंध कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद मंडलायुक्त ने बैरागी कैंप में श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़़ा, श्री दिगंबर अणि अखाड़़ा और श्री निर्वाणी अणि अखाड़़े के संतों से मुलाकात की। उनके शिविरों के लिए जमीन आवंटन की जानकारी लेकर आयुक्त ने उसमें सभी मूलभूत सुविधाएं जल्द मुहैया कराने की बात कही। गढ़वाल आयुक्त ने कनखल में ही जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भी मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कुंभ आयोजन पर चर्चा की।
इसी क्रम में उन्होंने श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़़े में पहुंच कर अखाड़़े के संतों से मुलाकात की। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह में मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद गढ़वाल आयुक्त दूधाधारी स्थित कोविड यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे। चिकित्साधिकारियों से कोविड यूनिट में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कोविड यूनिट के जल्द संचालन शुरू करने के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए।