कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ मुझे परेशानी होती है : साइना

नयी दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज यहां कहा कि पीवी सिंधू को वह किसी अन्य प्रतिद्वंदी की तरह लेती है। साइना ने कहा कि सिंधू के खिलाफ उनका रिकार्ड बेहतर क्यों है , यह जानने की उन्होंने कभी कोशिश नहीं की। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सिंधू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में साइना की जीत का रिकार्ड 3-1 का हैं। हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी साइना ने सिंधू को हराया था।

साइना ने कहा, ‘‘ यह मेरे और सिंधू या किसी अन्य प्रतिद्वंदी के बारे में नहीं हैं। मैं उसे (सिंधू) किसी अन्य प्रतिद्वंदी की तरह लेती हूं। कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ मुझे परेशानी होती है लेकिन कुछ के खिलाफ मैं ज्यादा सहज रहती हूं। शायद ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना मुझे अधिक रास आता है। मुझे नहीं पता की ये कैसे हो रहा है लेकिन कोर्ट में ऐसा हो रहा है।’’
राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेताओं के लिये भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित समारोह में साइना ने कहा , ‘‘ मैं कमजोर पक्षों पर काम कर रहीं हूं। मैं ऐसा सोचना चाहती हूं कि मेरा खेल प्रतिद्वंदी खिलाड़ी से बेहतर है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। सिंधू या दुनिया की कोई दूसरी खिलाड़ी काफी दमदार है। उनके खिलाफ मैचों में मैंने जो गलतियां की है उसे लेकर मुझे सावधान और चौकन्ना रहना होता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *