देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला से नगर निगम पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता अजय सोनकर (घोंचू भाई) अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। अपने प्रयासों के चलते उन्होंने अपने वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाये हैं। क्षेत्र में सड़कों, खड़ंजों एवं पुश्तों के निर्माण के साथ ही वार्ड में बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए उन्होंने अपनी ओर से बढ़-चढ़कर प्रयास किये हैं। यही वजह है कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र की जनता के वे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं।
अपनी इसी कवायद के चलते एवं जन समस्या का समाधान करते हुए उन्होंने वार्ड के अग्रवाल फर्नीचर के बगल वाली गली में अपनी धनराशि से लोहे का जाल डलवाया। वहीं इस कार्य में बवली भट्ट, भुपेश कैंथोला व सेमपाल व अग्रवाल फर्नीचर आदि का भी विशेष सहयोग उन्हें मिला। अजय सोनकर का मानना है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य को लेकर अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई एक बार फिर से नगर निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि वे पिछले दोबार (दस वर्षों से) वार्ड संख्या 14 (वर्तमान में 18) से नगर निगम पार्षद रहे हैं। पहली बार वे निर्दलीय एवं दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर इस वार्ड से पार्षद चुनकर आये। वहीं अब अजय सोनकर नये परिसीमन के बाद वार्ड संख्या 17 बिन्दाल बस्ती से निकाय चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। इसके साथ ही वार्ड संख्या 18 जो कि अनुसूचित जाति महिला आरक्षित सीट घोषित हो चुकी है, इस सीट से वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती श्रीमती आशा सोनकर को चुनाव मैदान में उतारने जा रहे हैं। अजय सोनकर ने दावा करते हुए कहा कि स्थानीय जनता का भरपूर स्नेह एवं संमर्थन उनके साथ है तथा वे एवं उनकी धर्मपत्नी उक्त दोनों सीटों पर भारी मतों से विजय हासिल करेंगे।