चमोली। मानसून अवधि में आपदा में क्षतिग्रस्त संपत्तियों के सत्यापन हेतु अतंर मंत्रालयी केन्द्रीय दल शुक्रवार को विकास खण्ड घाट के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षति का आंकलन करेगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि केन्द्रीय दल गुरूवार देर सायं को गौचर पहुॅच रही है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण से पहले केन्द्रीय दल जिले के संबधित अधिकारियों के साथ आईटीबीपी गेस्ट हाउस में बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों एवं क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की जानकारी लेगी तथा अगले दिन प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त संपत्तियों का सत्यापन करेगी।
विगत दिनों घाट ब्लाक के बांजबगड, लाखी, आली आदि विभिन्न गांव क्षेत्रों में बादल फटने से भारी जनहानि, पशुहानि एवं परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ था। केन्द्रीय दल प्रभाविर्त क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा किए गए पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा भी लेगी तथा क्षति के आंकलन संबधी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को सौंपेगी, जिसके आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में पुर्नवास कार्यो की रूपरेखा तैयारी होगी।