कोलकाता पुलिस ने मोहम्मद शमी को किया तलब

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को तलब किया है। शमी की पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई घरेलू हिंसा और विवाहेतर संबंध की शिकायत के सिलसिले में यह सम्मन जारी किया गया है। शमी कोलकाता में रुक गए हैं जबकि उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स शहर से रवाना हो गई।

बंगाल क्रिकेट असोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के तेज गेंदबाज शमी 21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलूरू में होने वाले अगले मैच के लिए टीम के साथ नहीं गए। उन्होंने सोमवार रात ईडन गार्डन मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शमी ने मैच खेला था। ।

अधिकारी ने बताया, ”दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम दोपहर करीब तीन बजे रवाना हुई लेकिन शमी विमान में सवार नहीं हो सके क्योंकि कोलकाता पुलिस ने उन्हें तलब किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ उनके आने पर अभी कोई सूचना नहीं है।’’ संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने शमी को तलब किए जाने की पुष्टि की।
त्रिपाठी ने बताया, ”हां, मोहम्मद शमी से कहा गया है कि वह जांच के सिलसिले में मंगलवार दोपहर दो बजे लालबाजार (कोलकाता पुलिस मुख्यालय) आएं।” उन्होंने बताया कि शमी के बड़े भाई हसीब अहमद को भी कल दोपहर तलब किया गया है। हसीब के खिलाफ भी इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *