कोई फैसला नहीं हो सका लालू के पैरोल पर

रांची। चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने बेटे के विवाह में शामिल होने के लिए दायर पैरोल अर्जी पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है। झारखंड के कारा महानिरीक्षक हर्ष मंगला ने बताया कि लालू यादव ने अपने बेटे के विवाह में सम्मिलित होने के लिए पांच दिन के पैरोल के लिए आवेदन दिया है। इस पर अभी विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक पैरोल देने के बारे में कोई अन्तिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन कल तक इसके बारे में फैसला कर लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि लालू के पैरोल पर विचार के लिए राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान की तरफ से उनका स्वास्थ्य रिपोर्ट, जेल रिपोर्ट तथा कई अन्य दूसरे रिपोर्ट नहीं आये हैं जिन पर पैरोल से पहले विचार किया जाता है। इस बीच लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू ने 10 से 15 मई की पांच दिनों की पैरोल मांगी है क्योंकि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का विवाह 12 मई को होना तय हुआ है।
गौरतलब है कि लालू चारा घोटाले के छह मामलों में आरोपी थे जिनमें सीबीआई की अलग अलग विशेष अदालतों ने उन्हें चार मामलों में अब तक दोषी पाते हुए सजा सुनायी है। इनमें से एक मामले में उन्हें चौदह वर्ष के कैद की सजा हुई है। इस बीच आज रिम्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर लालू को स्वस्थ बताया और कहा कि वह यात्रा के लिए फिट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *