सियोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की के इस महीने सियोल आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। दक्षिण कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्योंगयांग में सितंबर में हुये शिखर सम्मेलन के बाद किम और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन ने “निकट भविष्य में” किम की सियोल यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी।
मून ने बाद में कहा था कि किम “इसी साल” सियोल आएंगे। पिछले दो हफ्तों से दक्षिण कोरिया की मीडिया का ध्यान किम की संभावित यात्रा पर केंद्रित रहा है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ‘ब्लू हाउस’ ने गुरुवार को यहां के वरिष्ठ सलाकार यून यंग-चान के हवाले से स्थानीय पत्रकारों को एक लिखित संदेश में कहा गया कि इस साल किम की यात्रा “मुश्किल” थी। यून ने कहा कि किम की यात्रा अगले साल की शुरूआत में संभव हो सकती है।