मुंबई। कांग्रेस महासचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी की राज्य इकाई को आपसी मतभेद भुलाकर विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना का मुकाबला करने को कहा।
खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस विधायक भाजपा और शिवसेना गठबंधन सरकार के खिलाफ सार्वजनिक हित के मुद्दों को विधानसभा के मानसून सत्र में जोरदार ढंग से उठायेंगे। यह सत्र सोमवार को शुरू होगा।
इससे पहले कांग्रेस ने सांगठनिक स्तर पर कुछ फेरबदल किये। राधाकृष्ण विखे पाटिल के कट्टर विरोधी और वरिष्ठ विधायक बालासाहेब थोराट को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता बनाया गया। पाटिल ने यह पद हाल ही में छोड़ दिया था। इसके अलावा विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता का पद विजय वड्डेतिवार को दिया गया है।