नई दिल्ली। बीजू जनता दल ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संकल्प का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि ‘‘जम्मू कश्मीर सही मायनों में आज भारत का अभिन्न अंग बना है। ’’राज्यसभा में बीजद के नेता प्रसन्न आचार्य ने अनुच्छेद 370 को हटाने संबंधी संकल्प पर चर्चा में भाग लेते हुए इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम भले ही क्षेत्रीय दल हैं और क्षेत्रीय आकांक्षाएं रखते हैं किंतु जब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की बात हो तो हम पूरे देश के साथ हैं।’’आचार्य ने कहा, ‘‘इस इस संकल्प का स्वागत करते हैं।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि धारा 370 एक कलंक था जिसे आज खत्म किया गया। संजय राउत ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर का असल विलय साल 1947 में नहीं बल्कि आज हुआ है। कश्मीर की जनता का 70 साल तक शोषण करने वाले ही आज इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच संजय राउत ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर लिया है। कल बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर भी ले लेंगे। मुझे विश्वास है देश के प्रधानमंत्री अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे।
बहुजन समाज पार्टी ने धारा 370 पर मोदी सरकार के संकल्प का राज्यसभा में समर्थन किया। बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल को पूरा समर्थन देती है। हम चाहते हैं कि बिल पास हो। हमारी पार्टी धारा 370 विधेयक और अन्य विधेयक का कोई विरोध नहीं व्यक्त कर रही है।
सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक को पेश किया है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया। जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। अमित शाह के बयान पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ।