कराची। पाकिस्तान में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के निकट गोलियां चलाईं, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। डॉन समाचारपत्र की खबर के मुताबिक क्लिफटन इलाके में एक धमाके की भी आवाज सुनी गई, जिसकी प्रकृति के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। खबर में बताया गया कि अभियान अब भी जारी है। गोलीबारी के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की बड़ी टुकड़ियों की इलाके में तैनाती की गई है। रेड जोन माने जाने वाले इस क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।