कैलेक्सिको (अमेरिका)। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने मैक्सिको से सटी सीमा की यात्रा के दौरान देश के ‘‘कमजोर’’ और ‘‘अप्रभावी’’ आव्रजन कानून पर जमकर हमला बोला। पेंस यहां कैलिफोर्निया के कैलेक्सिको शहर में अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर हो रहे निर्माण कार्य का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं आपके सामने खड़ा हूं जब अधिकतर देशवासियों का ध्यान कथित कारवां पर केंद्रित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि शनिवार रात को राष्ट्रपति ने कहा था, यह स्थिति हमारे कमजोर आव्रजन कानून और हमारी खुली सीमा का नतीजा है।’’
केंद्रीय अमेरिकी प्रवासियों के रविवार को टिजुआना शहर पहुंचने और उनके खिलाफ नेशनल गाडर्स के प्रयोग के राष्ट्रनपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद पेंस का यह दौरा हुआ है। ट्रंप ने ट्वीट कर ‘नेशनल गार्ड ट्रूप्स’ को अमेरिका आ रहे हजारों शरणार्थियों के कारवां को सीमा पर ही रोकने का आदेश दिया था जिसके बाद से विवाद खड़ा हुआ। व्हाइट हाउस में आज ट्रंप ने पत्रकारों से कहा,‘‘हमारे पास सीमा नहीं है , हमारे पास देश नहीं है और हम हफ्तों से उस कारवां को अमेरिका आता देख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और आपको पता है कि आव्रजन पर मैक्सिको का कानून बहुत कठोर और ठोस है।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘आपको एक दीवार की आवश्यकता है। और हमें सीमा, सुरक्षा की जरूरत है और हमारे पास सीमा सुरक्षा होगी। जैसा कि आपको पता है कि हम बहुत सारे राष्ट्रीय सुरक्षाकर्मी सीमा पर भेज रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कई वहां पहुंच चुके हैं। जिसका काफी प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन हमे कानून में बदलाव की आवश्यकता है। हिरासत में लेकर छोड़ देना बकवास है।’’ इस बीच, एपी की एक खबर के अनुसार मैक्सिको से सैन डिएगो सीमा पर पहुंचे मध्य अमेरिकी लोगों ने आज अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर शरण की मांग करनी शुरू कर दी है , जो कि ट्रंप प्रशासन को सीधी चुनौती है।