नई दिल्ली। जोकिहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद के शाहनवाज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के मुर्शीद आलम को करीब 41,000 वोटों से हरा दिया है। इस हार को राजनीतिक आलोचक नीतीश कुमार की हार के तौर पर देख रहे है। इस हार से तिलमिलाए जेडीयू ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के चलते देश भर में गुस्सा है। ईंधन की कीमत में निरंतर वृद्धि के कारण ही चुनाव परिणामों में NDA की हार हुई है। त्यागी ने आगे कहा कि इस वृद्धि को तुरंत वापस ले लिया जाना चाहिए अन्यथा ऐसे परिणाम आते रहेंगे।
बता दें कि इससे पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि नोटबंदी के दौरान बैंकों ने अपना काम ठीक से नहीं किया, यही वजह है कि लोगों को नोटबंदी का जितना फायदा मिलना चाहिये था वह नहीं मिल पाया। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि शायद JDU-BJP गठबंधन में सबकुछ ठिक नही चल रहा। ऐसे में यह हार आग में घी का काम करेगी।