देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने लालकुआं विधानसभा सीट से काँग्रेस के प्रत्याशी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवँ काँग्रेस पार्टी को समर्थन देते हुए बड़ा बयान दिया है।
मीडिया को दिये बयान में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी न उतारने का निर्णय लिया है। उनका दल अब भविष्य की योजनाओं को लेकर कार्य कर रहा है। साथ ही इस चुनाव में वे एवँ उनकी पार्टी लालकुआं से कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश रावत को समर्थन दे रही हैं।
काँग्रेस के समर्थन में खुलकर सामने आईं जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में आज उत्तराखंड की जनता पूरी तरह से त्रस्त है, यही वजह है कि आज भारी संख्या में लोग काँग्रेस का दामन थाम रहे हैं और पार्टी से जुड़ रहे हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब प्रदेश में बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में उत्तराखंड की जनता ने भाजपा सरकार के कार्यकाल को झेला है। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जागरूक जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उत्तराखंड की जनता काँग्रेस को सेवा का मौका देने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का भरपूर सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद पूरी काँग्रेस पार्टी को मिल रहा है।
जेसीपी मुखिया ने कहा कि हरदा ने उनसे वायदा किया है कि जेसीपी द्वारा किये जा रहे कार्यों को वे आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड की मातृशक्ति एवँ युवाओं से आह्वान किया है कि जेसीपी की लड़ाई और उद्देश्यों को जारी रखने के लिए हरदा और काँग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करें।