श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बर्फबारी के चलते बंद रहा। हालांकि कश्मीर आने-जाने वाला यातायात आज सुबह बहाल हो गया। यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ स्थानों पर कल हुई बारिश और बर्फबारी के बाद भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि सड़क रखरखाव एजेंसियों के साथ ही बर्फ हटाने वाली मशीनें राजमार्ग साफ करने के काम में जुटी हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘संबंधित सड़क रखरखाव एजेंसी के मार्ग साफ करने और मौसम एवं सड़क की स्थिति का आकलन करने के बाद ही राजमार्ग पर यातायात बहाल करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा।’’ इस बीच, आज सुबह श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बहाल कर दिया गया।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान परिचालन आज सुबह बहाल कर दिया गया और हवाई यातायात सामान्य है।’’ उन्होंने बताया कि रनवे पर पड़ी बर्फ को हटा दिया गया है और आज सुबह दृश्यता भी बेहतर थी, जिसके बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया।