दुबई। ईरान के विदेश मंत्री ने पहली बार इस ओर इशारा किया है कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ बातचीत हो सकती है। अमेरिका और ईरान के बीच बेहद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, ऐसे में यह वार्ता की एक संभावित कोशिश हो सकती है।
हालांकि मोहम्मद जावाद जरीफ ने इस वार्ता के लिए शुरुआती पेशकश काफी भारी भरकम रखी है। वह इसके लिए चाहते हैं कि अमेरिका सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को हथियार बिक्री बंद कर दे।
फारस की खाड़ी में यह दोनों अमेरिका के मुख्य सहयोगी हैं। इस मांग के बावजूद जरीफ ने जो कहा है, वह संभवत: ईरान की नीति में परिवर्तन को दिखाता है।