जकार्ता। इंडोनेशिया पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े एक चरमपंथी समूह जेमा इस्लामिया के नेता को गिरफ्तार किया है। इसी संगठन ने बाली में 2002 में बम विस्फोट को अंजाम दिया था जिसमें कम से कम 200 लोगों की मौत हो गयी थी।
नेशनल पुलिस प्रवक्ता डेदी प्रासेत्यो ने बताया कि राजधानी जकार्ता के बाहरी इलाके में स्थित बेकासी के एक होटल से शनिवार को पारा विजयांतो और उसकी पत्नी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि विजयांतो लंबे समय से जेमा इस्लामिया समूह का नेता है और यह संगठन इंडोनेशिया का सबसे पुराना आतंकवादी संगठन है।