उत्तराखंड में शुक्रवार को प्रदेश में कोविड के 2402 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13,546 पहुंच गई
कोविड संक्रमण की तेज होती रफ्तार के बीच सरकार ने टीकाकरण भी तेज कर दिया है। शुक्रवार को कुल 48,448 नए लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी के साथ अब तक कुल टीकाकरण की संख्या 12,85,993 तक पहुंच गई है। जिसमें 2, 25,005 को टीके की डबल डोज लग चुकी है। शुक्रवार को देहरादून में सर्वाधिक 10, 236 लोगों को टीके लगाए गए। जबकि इस दौरान हरिद्वार में 5167 और नैनीताल में 5167 लोगों को टीका लगाया गया। इधर, शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से दो लाख अतिरिक्त वैक्सीन राज्य को उपलब्ध कराई गई। राज्य के अधिकारियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वैक्सीन रिसीव की, इन वैक्सीन को जरूरत के मुताबिक जिलों में वितरित किया जाएगा।
उत्तराखंड में शुक्रवार को प्रदेश में कोविड के 2402 नए मामलों के साथ, संक्रमण के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होते नजर आए। देहरादून में इस दौरान 1051 नए मामले सामने आए। इसी के साथ एक ही दिन में 17 मौत भी देखने को मिली हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को आए कुल 2402 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13,546 पहुंच गई है। शुक्रवार को ही 17 मौतें भी हुई हैं, इसी के साथ कोविड के कारण मृत व्यक्तियों की संख्या 1819 तक पहुंच गई है। इस बीच 1080 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए। शुक्रवार को जांच के लिए 40,584 नए सैम्पल भेजे गए। जिसमें से हरिद्वार से सर्वाधिक 20814 सैम्पल शामिल है, जबकि देहरादून 8192 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए।
शुक्रवार को कोविड के कारण 17 लोगों की मौत हुई है। इसमें सर्वाधिक पांच मौते एम्स ऋषिकेश में हुई हैं। जबकि दून अस्पताल, महंत इंद्रेश अस्पताल, कैलाश अस्पताल और रुद्रपुर जिला अस्पताल में दो- दो, जबकि एचआईएचटी जौलीग्रांट, अरिहंत, मैक्स और एमएच रुड़की में एक- एक मौत हुई हैं।
बागेश्वर – 19
चम्पावत – 52
हरिद्वार – 539
पौड़ी – 76
रुद्रप्रयाग – 17
यूएसनगर – 220