उत्तराखंड में 272 मरीज मिलने से 5717 हुई संक्रमितों की संख्या
प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस पीड़ितों के सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5717 पहुंच गई है। विभाग अब संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान करने में जुट गया है, ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके।
उत्तराखंड में आज फिर शुक्रवार को कोरोना बम फूटा है। प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में आज कोरोना वायरस के 272 मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न जिलों में 272 पीड़ितों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
272 मरीजों में से सबसे ज्यादा 90 संक्रमित यूएस नगर में आए हैं। नैनीताल जिले में 77, देहराूदन में 30, हरिद्वार में 29, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 11, पिथौरागढ़ में 2 और रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में एक-एक मरीज सामने आए हैं।
चिंता की बात है कि कोरोना वायरस से अब तक 62 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। प्रदेशवासियों को अलर्ट रहने की जरूरत है क्यों कि प्रदेशभर में अब भी 2176 एक्टिव केस हैं।
हालांकि, राहत की बात है कि प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में इलाज करा रहे 42 मरीजों ने कोरोना को हराकर वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है।
स्वास्थ्य विभाग को आज 3964 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट मिली है, जो नेगेटिव आई है। प्रदेशभर से आज 3070 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के आने के बाद विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। विभाग अब संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान करने में जुट गया है। संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
दो मरीजों लोगों की मौत
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 62 पहुंच गया है। शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई। 47 वर्षीय और दूसरे 45 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों की मौत हो गई। हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही उन्हें दूसरी दिक्कतें भी रहीं।
ज्यादातर केस की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं
शुक्रवार के केसों में बड़ी संख्या में ऐसे मरीज सामने आए हैं, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। यूएसनगर में 54, अल्मोड़ा में 23, देहरादून में नौ, हरिद्वार में चार, 20 नैनीताल, दो पिथौरागढ़, एक उत्तरकाशी के मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
हालांकि कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव होने वालों की काफी संख्या है। यूएसनगर में 32, दस चंपावत, 15 देहरादून, 25 हरिद्वार, 47 नैनीताल में ऐसे केस हैं, जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए।