सल्ट उपचुनाव में मतदाताओं को दस्ताने पहनकर मतदाताओं को करनी होगी वोटिंग
सभी मतदाताओं और मतदान कार्मिकों को मास्क पहनना होगा। निर्वाचन मशीनरी को सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दस्ताने मुहैया कराने होंगे। मतदाता ईवीएम का बटन दबाने से पूर्व दस्ताने पहनेंगे। मतदान के बाद इन्हें उतारना होगा। इस बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी-अल्मोड़ा के साथ वीडियो कांफ्रेंस से तैयारियों पर चर्चा की। सल्ट सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है।
कोरोना महामारी के चलते सल्ट उपचुनाव में मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने से पहले दस्ताने पहनने होंगे। यही नहीं, बीमार-बुजुर्ग चाहें तो पोस्टल बैलेट से भी मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सल्ट उपचुनाव उत्तराखंड में कोरोना काल का पहला चुनाव है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को विस्तृत एसओपी भेजी है। इस कारण निर्वाचन मशीनरी को अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ रहे हैं। किसी भी बूथ पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं रखने को कहा गया है। हालांकि, सल्ट में ऐसे छह बूथ ही हैं, जहां कुल मतदाता संख्या तय सीमा से ज्यादा है। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस के तहत कतार लगाई जाएगी।
उत्तराखंड में सल्ट उपचुनाव के रूप में तीरथ सरकार के पहली परीक्षा अब काफी करीब आ गई है। चुनाव आयोग अब किसी भी समय सल्ट में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। भाजपा कांग्रेस में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सल्ट उपचुनाव की प्रक्रिया 12 मई से पहले पूरी की जानी है। इस बीच चुनाव आयोग बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनाव कार्यक्रम घोषित करचुका है, जिसकी मतगणना दो मई को होनी है। समझा जा रहा है कि आयोग सल्ट उपचुनाव अप्रैल में सम्पन्न करवा, मतगणना दो मई को रखवा सकता है। इस लिहाज से उपचुनाव की घोषणा अब किसी भी समय हो सकती है। उपचुनाव तीरथ सरकार की पहली चुनावी परीक्षा भी होगी, जो कुछ महीने बाद पड़ रहे आम चुनावों के लिहाज से अहम होंगे। बता दें कि 23 मार्च से नामांकन, 17 अप्रैल को मतदान और 02 मई को मतगणना होगी।