मसूरी में वीकेंड पर दो दिन बाइक की भी एंट्री नहीं, अन्य वाहनों के लिए जानिये निर्देश

मसूरी में वीकेंड पर दो दिन बाइक की भी एंट्री नहीं, अन्य वाहनों के लिए जानिये निर्देश

डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड गाइडलाइन तोड़ने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, पर्यटक स्थलों की निगरानी को भी कहा है। सहस्रधारा, गुच्चूपानी और मसूरी में किसी भी व्यक्ति को तालाब, नदी, झरने में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मसूरी-दून मार्ग पर कुठालगेट-किमाड़ी वैकल्पिक मार्ग पर दो चेकपोस्ट होंगी। सहस्रधारा और गुच्चूपानी में भी चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

कोरोना के मद्देनजर मसूरी और देहरादून के पर्यटक स्थलों पर इस वीकेंड पर सख्ती बढ़ाई गई है। मसूरी में शनिवार और रविवार को दोपहिया का प्रवेश बंद रहेगा। बाकी वाहनों से उन्हीं पर्यटकों को मसूरी जाने दिया जाएगा, जिनके पास दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, 72 घंटे की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और मसूरी में होटल बुकिंग का प्रमाण होगा।

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि पर्यटक स्थल और चेकपोस्ट पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस और कार्यालयों में तैनात फोर्स को उतारा गया है। वीकेंड पर मसूरी के लिए पूर्व की तरह व्यवस्था रहेगी। वहीं, मसूरी कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शनिवार-रविवार को माल रोड पर पटरी व्यवसाय बंद रहेगा। यदि कोई इस आदेश का पालन नहीं करता है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुनादी करा दी गई है। मसूरी में सात दरोगा, 25 महिला-पुरुष सिपाही अतिरिक्त तैनात किए गए हैं। सात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। एक प्लाटून पीएसी भी मसूरी में तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *