आत्मनिर्भर भारत में उद्योग जगत का अहम रोल – सीएम त्रिवेंद्र रावत

आत्मनिर्भर भारत में उद्योग जगत का अहम रोल

कोविड के कारण उद्योगों को पेश आ रही दिक्कतों पर विचार विमर्श करने के लिए शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इंडस्ट्रीज एसोसियेशन ऑफ उत्तराखंड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए उद्योगों का बिना रुके संचालन जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड के कारण प्रदेश में एक भी औद्योगिक इकाई बंद न होने पाए। सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में उद्योग जगत का अहम रोल है।

सरकार एक भी औद्योगिक इकाई को इस दौरान बंद नहीं होने देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में उद्योग जगत की अहम भूमिका है, इसके लिए उद्योग जगत को पूरी सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में लौटने वाले प्रवासियों की स्किल मैपिंग करते हुए उनका होप पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है। श्रमिकों के चले जाने से समस्या का सामना करने वाले उद्योग होप पोर्टल से मानव संसाधन ले सकते हैं। इस मौके पर इंडस्ट्रीज एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

योजना राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए बहुत महत्वपूर्ण येजना है। गुप्ता ने कहा कि उद्योगों में कोरोना मरीज पाए जाने पर पूरी फैक्ट्री लंबे समय तक बंद रखने की व्यवस्था में बदलाव किया जाए। इस मौके पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, औद्योगिक सलाहकार डा केएस पंवार, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, आरके सुधांशु, दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, सौजन्या, इंडस्ट्रीज एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री अनिल गोयल उपस्थित हुए।

ई-पोर्टल राज्य हथकरघा के उत्पाद उपलब्घ

शुक्रवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को ई-कामर्स साइट अमेजन के माध्यम से बेचे जाने का भी विधिवत उद्घाटन किया। उत्तराखण्ड हथकरघा और हस्तशिल्प विकास परिषद का ब्रांड ‘हिमाद्री’ अभी लगभग  राज्य के प्रमुख 150 उत्पाद तैयार कर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *