अस्पतालों ने कोविड मरीजों से अधिक वसूली की तो होगी सख्ती
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अगले दो माह विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 40 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य जरूर पूरा किया जाय। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लिए जागरूकता अभियान चलता रहे। प्रचार के लिए नए माध्यमों पर ध्यान दिया जाय। इसके लिए रंगमंच कर्मियों का भी सहयोग लिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि इन्फोर्समेंट पर विशेष ध्यान देते हुए इसके लिए डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाय।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इलाज के बदले कोविड मरीजों से अधिक पैसे वसूलने वाले निजी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज न देने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों का समय समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय में कोरोना संक्रमण और वैक्सीन प्रोग्राम की समीक्षा की। बैठक में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सीएम ने संक्रमण को काबू में रखने के लिए कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। बैठक में तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पर सीएम ने संतोष प्रकट किया। लेकिन अधिकारियों को कहा गया कि तैयारियों को और पुख्ता किया जाए।मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाओं एवं सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री की पूरी व्यवस्था रखने को कहा गया है।