आईसीसी की बैठक में अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

कोलकाता। भविष्य के विश्व कप टूर्नामेंट में एसोसिएट सदस्यों को शामिल करने की संभावना का मुद्दा आज से यहां शुरू हुई पांच दिवसीय आईसीसी बैठक के दौरान चर्चा का एक अहम विषय होगा। बैठक में शिरकत करने वाले अधिकारी ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य के विश्व कप टूर्नामेंट में ज्यादा एसोसिएट सदस्यों को शामिल किया जायेगा।

इस अधिकारी ने आईसीसी बैठक के पहले दिन की चर्चा खत्म होने के बाद कहा, ‘चर्चा होगी कि इसे कैसे किया जाये। आईसीसी को भविष्य के विश्व कप के लिये और एसोसिएट टीमों की जरूरत है और इस बैठक में इसका रास्ता निकलना चाहिए।’

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के चेयरमैन के तौर पर जारी रहने की संभाावना है , यहां तक कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड निर्वतमान चेयरमैन जाइल्स क्लार्क ने भी इस पद में दिलचस्पी दिखायी है। उन्होंने कहा कि, ‘मनोहर भी जारी रखना चाहते हैं, लेकिन समय ही बतायेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि जाइल्स उनकी जगह लेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *