उत्तराखंड में CSC के जरिए भी जमा हो सकेगा हाउस टैक्स
बहुत से लोगों की तकनीकी ज्ञान की सीमाओं को समझते हुए, विभाग अब कॉमन सर्विस सेंटर को भी यह काम देने जा रहा है। इसके बाद लोग कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर लोगों से तय शुल्क लेंगे। इसके साथ ही निदेशालय भारत बिल पैमेंट सिस्टम से भी करार कर रहा है, इसके बाद करीब 160 मोबाइल एप इससे जुड़ जाएंगे। लोग अन्य तरह की डिजिटल पैमेंट की तरह, हाउस टैक्स सभी एप के जरिए जमा कर सकेंगे।
उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और मोबाइल एप के जरिए भी हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए विभाग सीएससी और बीबीपीएस से करार करने जा रहा है। शहरी विकास विभाग ने सभी निकायों में लोगों को हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान कर दी है। अभी इसके लिए लोगों को शहरी विकास निदेशालय की वेबसाइट के जरिए नगर सेवा पोर्टल पर जाना पड़ रहा है। इस पोर्टल में सभी निकायों को लिंक किया गया है, लोग अपने निकाय का चयन कर टैक्स जमा कर पा रहे हैं।
इसकी रशीद भी दी जाएगी। विभाग ने इसी वित्तीय वर्ष तक यह काम करने का लक्ष्य रखा है। शहरी विकास निदेशालय में संयुक्त निदेशक कमलेश मेहता के अनुसार अभी बहुत कम लोग ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा पा रहे हैं। इसलिए इसे और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए अन्य विकल्प भी देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल पैमेंट के लिए, सम्पत्ति स्वामी का मोबाइल नंबर निकाय के रिकॉर्ड में पंजीकृत होना जरूरी है। इसलिए जो लोग अभी ऑफालाइन भी टैक्स जमा कर रहे हैं, उनका मोबाइल नंबर भी पंजीकृत किया जा रहा है।