नयी दिल्ली। होली आने वाली है ऐसे में दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोगों को जल्द ही त्योहार पर अपने घर जाना है। जिन लोगों ने अपने घर जाने के लिए तीन माह पहले रेलवे का टिकट आरक्षित करा लिया था उनकी राह तो आसान है लेकिन जिन लोगों का रेलवे टिकट वेटिंग चल रहा है या रिजर्वेशन कराते समय ‘नो रूम’ का मैसेज आ रहा है वह लोग परेशान हैं। ऐसे लोग दलालों या एजेंटों को भारी कमीशन देने को बाध्य हैं ताकि वह किसी तरह से उनके लिए तत्काल सुविधा के तहत या किसी अन्य तरीके से आरक्षित टिकट का इंतजाम करा सके। सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद आज भी रिजर्वेशन काउंटरों से लोग निराश होकर वापस लौटते हैं जबकि वह लाइन में अल-सुबह ही लग गये होते हैं।
चूंकि त्योहार पर लोग ज्यादा सामान और परिवार के साथ सफर करते हैं इसलिए सुविधाजनक यात्रा के लिए दलालों को भुगतान के लिए लोग मानसिक रूप से भी तैयार रहते हैं। रेलवे ने इस भीड़ को कम करने के लिए होली पर कई विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। रेलवे की ओर से जारी किये गये इस चार्ट के जरिये आप भी अपने गंतव्य तक के लिए ट्रेन की जानकारी लेकर आराम से यात्रा कर पाएंगे।