उत्तरकाशी चंबा मार्ग पर नौगांव बैरियर के पास आज भूस्खलन हो गया। सूचना पाकर उत्तरकाशी जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है। मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आंशका है।
लेकिन विभाग के अलर्ट के बीच सुबह से देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम साफ रहा। हालांकि दोपहर तीन बजे बाद देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे शहर में कई जगह सड़कें तालाब बन गईं।
राजधानी और आसपास के इलाकों में बुधवार रात काफी देर तक झमाझम बारिश हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से खासी राहत मिली। वहीं, तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव भी हुआ, जिससे लोगों को दिक्कत हुई। सुबह से राजधानी के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप खिली रही। दोपहर के समय कुछ देर के लिए आसमान काले बादलों से घिर गया और हवाएं चलने लगी। हालांकि कुछ ही देर में मौसम फिर साफ हो गया और धूप खिलने लगी। शाम के समय काफी देर तक ठंडी हवाएं चलती रही। रात को कई इलाकों में बहुत तेज बारिश शुरू हो गई जो काफी देर तक जारी रही। तेज बारिश के बाद राजधानी के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। इससे रात के समय मौसम काफी सुहावना हो गया। राजधानी में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
तेज बारिश के चलते शहर की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया। कुछ गलियों और मोहल्लों में भी पानी भरने से लोगों को दिक्कत हुई। हालांकि कुछ समय बाद बारिश रुकने से लोगों को राहत मिली।