स्वस्थ फेफड़े आज के समय की मुख्य आवश्यकता
वेबिनार में बाबा रामदेव ने महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों, आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों के साथ ही ई-संचार के माध्यम से देश के तमाम लोगों को योगाभ्यास से लाभांवित किया। क्रिया योग संस्थान की योगमाता डॉ. राधा सत्यम भी वेबिनार से जुड़ीं और क्रिया योग की विधियों साझा किया। उन्होनें आज्ञा चक्र को जागृत कर आत्मशक्ति को बढ़ाने और अंतज्र्योति को जगाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
स्वस्थ फेफड़े आज के समय की मुख्य आवश्यकता हैं, जो योग से ही संभव है। योग से मनुष्य को मन की शांति, धन, ऐश्वर्य, सुख सब प्राप्त हो सकता है। यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की ओर से सोमवार को योग पर आयोजित वेबिनार में कही।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के अध्यक्ष, शासी निकाय पंकज जायसवाल और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रमा सिंह जी ने किया। संचालन डॉ. ज्योति रानी जायसवाल ने किया। इसमें डॉ. रंजना त्रिपाठी, डॉ. ममता गुप्ता, डॉ. रेनू जैन, डॉ. कल्पना वर्मा, डॉ. शशि आदि शामिल रहे।