सरकार ने पिथौरागढ़ व रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज की डीपीआर तैयार की
केंद्रीय पोषित योजना के तहत प्रदेश के पिथौरागढ़, रुद्रपुर और हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है। इसके लिए केंद्र से प्रत्येक कॉलेज के लिए 325 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें पहली किस्त के रूप में प्रत्येक कॉलेज के लिए 75 करोड़ की राशि प्रदेेश सरकार को प्राप्त हो गई है।
पिथौरागढ़ और रुद्रपुर में प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। डीपीआर को सरकार की अनुमति और वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, अगले माह तक हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की डीपीआर भी बन कर तैयार हो जाएगी। केंद्र से तीनों मेडिकल कॉलेजों के लिए पहली किस्त के रूप में 75-75 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज की डीपीआर विभाग को मिल गई है। डीपीआर सरकार की अनुमति के लिए भेज दी गई है। अगले माह तक हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की डीपीआर भी बन कर तैयार हो जाएगी। अपर सचिव एवं निदेशक चिकित्सा शिक्षा युगल किशोर पंत ने बताया कि सरकार की अनुमति के बाद पिथौरागढ़ व रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
निर्माण शुरू होने के बाद नहीं होगा कोई बदलाव
इस बार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेजों की डीपीआर बनाने में एक नई पहल की है। डीपीआर में मेडिकल कॉलेज में बनने वाली एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया गया है, जिससे निर्माण कार्य शुरू होने के बाद डिजाइन में कोई बदलाव न करना पड़े।