आयुष्मान योजना में सरकारी कर्मचारियें को कैशलेस इलाज की मिलेगी सुविधा
राज्य सरकार ने दो लाख सरकारी कर्मचारियों एवं उनके 13 लाख के करीब परिजनों को अगले साल से ही आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस इलाज सुविधा देने का निर्णय लिया है।
राज्य के सरकारी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए हर दफ्तर में कैंप आयोजित किए जाएंगे। कार्ड बनाने का काम दिवाली के बाद 16 नवंबर से शुरू होगा। यह काम इसी साल दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए राज्य में नवंबर में कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया था। पहले, कार्ड राज्य स्थापना दिवस के दिन यानी नौ नवंबर से बनाने का फैसला लिया जा रहा था।
लेकिन, अब सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए कार्ड दिवाली के बाद से बनाने का निर्णय ले लिया। उत्तराखंड में गोल्डन कार्ड बनाने का काम व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा।
इसके लिए 11 कंपनियों का चयन भी कर लिया गया है। ये कंपनियां अलग-अलग दफ्तरों में कैंप आयोजित कराएंगी, जहां सरकारी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनियों में भी कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे।