नयी दिल्ली। भारतीय सिनेमा के ‘पितामह’ दादा साहब फाल्के की जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। देश की पहली मूक फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के वह निर्देशक और निर्माता थे। गूगल के डूडल में वह फिल्म की रील हाथों में पकड़े हुए हैं। इसके अलावा फाल्के को डूडल में फिल्म के सेट पर दिखाया गया है, जिसमें उन्हें अपने कलाकारों को निर्देश देते हुए तो ट्रायपॉड थामे हुए दिखाया गया है।
दादा साहब फाल्के का वास्तविक नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के था। उनका जन्म 30 अप्रैल को 1870 को महाराष्ट्र के निकट स्थित त्रयंबकेश्वर में हुआ था। फाल्के ने एक फोटोग्राफर के तौर पर अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। कैमरे का यही प्यार उन्हें फिल्मों की तरफ लगातार खींचता रहा। लेकिन पारिवारिक समस्याओं और कई दिक्कतों की वजह से वह प्रिटिंग के कारोबार में आ गये। इसी दौरान वह भारत के विख्यात चित्रकार राजा रवि वर्मा के साथ काम करने लगे। ऐसा माना जाता है कि राजा रवि वर्मा ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए आर्थिक मदद की थी।