आरुषि निशंक को ग्लोबल वाटर वुमन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड, स्पर्श गंगा अभियान के तहत कर रहीं काम

आरुषि निशंक को ग्लोबल वाटर वुमन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड, स्पर्श गंगा अभियान के तहत कर रहीं काम

बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित समारोह में ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन ने गवॄनग काउंसिल के अध्यक्ष और पूर्व अंडर सेक्रेटरी जनरल फॉर इकोनॉमिक्स एंड सोशल अफेयर्स यूनाइटेड नेशंस नितिन देसाई को भी ‘द ईईएफ ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड-2020’ से सम्मानित किया गया। आरुषि निशंक ने कहा हमें पानी का संरक्षण करना चाहिए। देश के 22 शहरों में पानी का संकट है। 70 प्रतिशत पानी बर्बाद हो जाता है, जिसे हमें संरक्षित करना चाहिए।

स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि निशंक को ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल वाटर वूमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड-2020 से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हेंं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मैरिस पायने और जल संसाधन मंत्री कीथ पीट ने दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया।

आरुषि निशंक पिछले एक दशक से गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए स्पर्श गंगा अभियान के तहत काम कर रही हैं। इसके साथ ही वह महिला सशक्तीकरण और सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय हैं। आरुषि देश की एक प्रसिद्ध कत्थक  नृत्यांगना हैं, जिन्होंने दुनिया के एक दर्जन से अधिक देशों में प्रस्तुति दी है। वह एक फिल्म निर्माता भी हैं।

सदस्यता अभियान  चलाएगा मंगल दल

रावाला में बुधवार को युवक मंगल दल प्रतीतनगर की बैठक में नए सदस्य जोड़ने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष अंकित तिवाड़ी ने पिछले प्रस्ताव और आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। खेल गतिविधियों का आयोजन, बाजार स्थित खेल मैदान की साफ-सफाई आदि कार्य किए जाने को मंजूरी दी गई। इस दौरान उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह, सचिव अंकित खंकरियाल, सहसचिव आशु सैनी, अरविंद, कुणाल सिलस्वाल, गोविंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *