किसानों को ऋण भुगतान करने को दें तीन माह की मोहलत दें सहकारी बैंक – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

प्रदेश में लगभग पचास हजार किसानों ने विभिन्न योजनाओं के तहत सहकारी बैंकों से ऋण लिया है। इन किसानों को ऋण अदायगी के लिए अप्रैल माह से राहत दी जा रही है। किसानों को अब ऋण की अगली तीन किस्तों की अदायगी के लिए जुलाई तक का समय मिलेगा। इस दौरान ऋण की किस्त पर लगने वाले ब्याज से संबंधित स्थिति साफ नहीं हुई है।

उत्तराखंड के सहकारी बैंकों से कृषि कार्यों के लिए ऋण लेना वाले किसानों को प्रदेश सरकार ने तीन माह की राहत दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी सहकारी बैंकों के प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि ऋण भुगतान के लिए किसानों को तीन माह का समय दिया जाए।

संत निरंकारी मंडल के जोन इंचार्ज हरभजन सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पचास लाख रुपये दिए हैं। हरभजन ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मिशन प्रदेश स्थित अपने सत्संग भवनों को आइसोलेशन के लिए भी दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *