देहरादून। निकाय चुनाव में निगर निगम देहरादून के मेयर पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गामा ने जनता के बीच जाकर अपने लिए समर्थन की उम्मीद जताते हुए वोट मांगे।
सुनील उनियाल गामा के इस चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध नेता एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला के मौजूदा पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई भी उपस्थित रहे। जनसम्पर्क के दौरान घोंचू भाई मेयर प्रत्याशी गामा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए नजर आये।
बताते चलें कि इंदिरा कालोनी क्षेत्र में घोंचू भाई की लोकप्रियता के चलते सुनील उनियाल गामा ने उन्हें इस क्षेत्र के लोगों से रूबरू करवाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिस पर खरा उतरते हुए उन्होंने गामा के जनसम्पर्क अभियान का जिम्मा अपने कांधों पर लिया और उन्हें पूरे क्षेत्र में भ्रमण करवाया तथा लोगों से वोटों की अपील की।
गौरतलब है कि घोंचू भाई वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला से बीते दस वर्षों से पार्षद हैं। इस सीट को महिला प्रत्याशी के तौर पर आरक्षित किये जाने के बाद उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती आशा सोनकर को चुनाव मैदान में उतारा है। आशा सोनकर भाजपा के टिकट पर वार्ड संख्या 18 से पार्षद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।
जनसम्पर्क के तहत घोंचू भाई ने आशा सोनकर के समर्थन में भी वोट मांगे। काबिलेगौर है कि बीते दस वर्षों में अजय सोनकर ने पार्षद पार्षद रहते हुए इंदिरा कालोनी क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाया है। जिससे क्षेत्र की जनता उनसे बेहद प्रसन्न है। यदि क्षेत्रवासियों के रूझान और राजनीतिक जानकारों की मानें तो एक बार पुनः घोंचू भाई अपनी पत्नी के द्वारा इस सीट पर विजयी होने जा रहे हैं।
बहरहाल जनसम्पर्क अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिए भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने अजय सोनकर का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया एवं साथ ही उनके सहयोगियों का भी आभार जताया। इस दौरान अजय सोनकर के अलावा सुनील सोनकर, सेमपाल गहलोत, सागर सोनकर, मुकेश कुमार, अमित टांक, रौशन सिंह एवं तिलक सोनकर समेत भारी संख्या में भाजपा समर्थक व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।