घर से ही मिले दूसरों की भलाई करने के संस्कार: सचिन जैन

देहरादून। राजधानी देहरादून निवासी सचिन जैन जो बीते काफी बरसो से समाज सेवा के कार्यकर्ता रहे हैं, उनका मानना है कि समाज सेवा के कार्य करके उन्हें आत्मीय सुख मिलता है। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के कार्यों की प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें घर से ही ऐसे संस्कार दिए गए कि वे हमेशा दूसरों की भलाई करें। इसी सिद्धांत को लेकर वे जीवन में आगे बढ़ रहे हैं।

सचिन जैन ने बातचीत के दौरान कहा कि समाज सेवा के साथ ही अध्यात्मिक कार्यों में भी उनकी हमेशा से रुचि रही है। इस कार्य के लिए उन्हें अपने साथियों एवं वरिष्ठ जनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता रहा है। उन्होंने बताया कि वह पिछले लगभग 8 वर्षों से जनसेवा के कार्यों को करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी अध्यात्मिक रुचि के चलते वे पिछले दो वर्षों से पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति से भी जुड़े हुए हैं तथा समय-समय पर मंदिर समिति के कार्यक्रम में अपना सहयोग देते रहते हैं। साथ ही वह अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के सदस्य भी हैं। इसके तहत वे हिंदू सनातन धर्म एवं उसकी विशेषताओं का प्रचार करने में अपना योगदान निभाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के कार्यों को करते आ रहे हैं।

अपने जनसेवा के कार्यों का जिक्र करते हुए सचिन जैन ने बताया कि पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर समिति के द्वारा कराए गए निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में उन्होंने अपना भरपूर सहयोग दिया। इसके अलावा मंदिर में आयोजित हेल्थ कैंप एवं शिकायत कैंप में भी उन्होंने अपना भरपूर योगदान दिया। उन्होंने अपनी आगामी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी 14 जुलाई को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें उन्हें अहम जिम्मेवारी देते हुए रथयात्रा समिति में सचिव का पद दिया गया है।

उन्होंने समिति का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे बेहद भाग्यशाली है जो उन्हें यह अवसर प्रदान हुआ है। सचिन जैन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी समिति द्वारा दी गई है एवं समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है वह उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी भक्तजनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *