घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र के बंजारावाला में यातायात निरीक्षक के घर में आग लग गई। घर से उठ रहीं लपटों पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण विद्युत उपकरणों में शार्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है। आग से यातायात निरीक्षक के घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।

पुलिस के अनुसार, यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल इन दिनों हरिद्वार में तैनात हैं। उनकी पत्नी देहरादून के एक स्कूल में अध्यापिका हैं। सुबह वह स्कूल चली गई थीं। पड़ोसियों ने घर से धुंआ उठता देखा, तो हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए।

घर के बाहर ताला लगा देखा, लोगों ने तुंरत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच सूचना मिलने पर यातायात निरीक्षक की पत्नी भी आ गईं।

पुलिस के अनुसार, आग इनवर्टर या फिर एसी में हुए शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रही है। हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि आग से घर में रखा फर्नीचर व घरेलू उपयोग के अन्य सामान जलकर राख हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *