सरकारी नौकरी के लिए हो जाइए तैयार, सिंचाई विभाग में 2046 पदों पर होगी भर्ती
जमरानी बांध परियोजना के एडीबी से फंडिंग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए बांध प्रभावितों के लिए यूएसनगर में भूमि चिह्नित करने को भी कहा। साथ ही देहरादून की सौंग बांध परियोजना के पुनर्वास के लिए भूमि चिह्निकरण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सिंचाई सचिव एसए मरूगेशन, प्रमुख अभियंता सिंचाई मुकेश मोहन आदि मौजूद रहे।
सिंचाई विभाग में भी नौकरियां का पिटारा खुलने जा रहा है। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को अधिकारियों को लंबे समय से रिक्त चल रहे 2046 पदों पर भर्तियां शुरू करने के आदेश दिए। इनमें सीधी भर्ती के 1083 पद हैं जबकि 963 पद प्रमोशन से भरे जाने हैं। यमुना कॉलोनी में विभागीय समीक्षा के दौरान महाराज ने पीएम कृषि सिंचाई योजना में मदद प्रति हेक्टेयर 2.5 लाख रुपये को बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये करने और क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत पर भी तेजी से काम करने को कहा।
इतने पदों पर होगी भर्तियां
पद सीधी भर्ती प्रमोशन
समूह क 00 19
समूह ख 57 102
समूह ख-2 00 100
समूह ग 1026 33
कुल पद 1083 963