देहरादून के 44 केंद्रों पर कराएं कोरोना जांच, देखें सूची
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक जिन केंद्रों पर सैंपल लिए जाएंगे, उनके नाम, पता व संबंधित प्रतिनिधि का नाम व नंबर भी जारी कर दिया गया है। ताकि किसी भी पूछताछ आदि के लिए लोग सीधे उनसे संपर्क कर सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि जारी की गई सूची में 26 केंद्रों में आरटी-पीसीआर के साथ एंटीजन, ट्रूनैट व सीबीनैट जांच भी की जा रही है। इसके अलावा 06 केंद्रों पर आरटी-पीसीआर व 12 में एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति जांच के लिए अपने आसपास के केंद्र का चुनाव कर सकता है। इससे चुनिंदा केंद्रों पर दबाव कम होगा और व्यक्तियों को अधिक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। जो केंद्र निजी लैब से संबंधित हैं, वहां पर सरकार की ओर से तय शुल्क लिया जाएगा।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ जांच के लिए नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अभी तक चुनिंदा जांच केंद्र होने के चलते जांच कराने वालों की भीड़ एकत्रित हो रही है और जांच के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ केंद्र पहले से भी संचालित थे, मगर उनकी जानकारी कम व्यक्तियों को थी। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर न सिर्फ जांच केंद्र बढ़ाए गए हैं, बल्कि पूर्व से संचालित सभी केंद्रों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है।
निजी केंद्रों पर यह शुल्क लागू
- आरटी-पीसीआर, 500 रुपये
- एंटीजन टेस्ट, 250 रुपये
इन केंद्रों पर कराएं जांच
- आरटी-पीसीआर/एंटीजन
- एम्स ऋषिकेश (डॉ. मधुर उनियाल, मो.9899214363)
- जौलीग्रांट एयरपोर्ट (डॉ. त्यागी, मो.9410330371)
- आशारोड़ी चेकपोस्ट (डॉ. अंसारी, 9412047217)
- सीएचसी चकराता (संजय, मो.8006537433)
- सीएचसी डोईवाला (डॉ. केएस भंडारी, मो.9411735888)
- सीएचसी रायपुर (डॉ. शुक्ला, मो.9411103003)
- कोरोनेशन हॉस्पिटल (रेखा, मो.8979022885)
- धर्मावाला (बलवीर, मो.9760832125)
- दून अस्पताल (डॉ. शलभ जोशी, मो.9456422281, डॉ. शेखर पाल, मो.9997679392)
- एमएच हॉस्पिटल (मेजर अर्पित मिश्रा, मो.6280244509)
- पीएचसी कालसी (डॉ. राजीव दीक्षित, मो.94111559850)
- एसडीएच मसूरी (डॉ. राणा, मो.9557653354)
- एसडीएच प्रेमनगर (डॉ. यूसी कंडवाल, मो.9412403065)
- एसडीएच विकासनगर (डॉ. प्रदीप चौहान, मो.9412004630)
- एसपीएस ऋषिकेश (डॉ. एमपी सिंह, मो.8171007475)
सिर्फ एंटीजन
- एलसीएच मसूरी (डॉ. राणा, 9557653354)
- तीलू रौतेली महिला छात्रावास (डॉ. नरेश गुप्ता, मो.7798679606)
निजी प्रतिष्ठान, जहां जांच की सुविधा
- बौंठियाल पैथलैब्स क्लेमेनटाउन (सुमित सिंह, मो.7078123030, 8979514705)
- डीएनए लैब्स झाझरा (नरोत्तम शर्मा, मो.9557650069)
- डॉ. आहूजा पैथोलॉजी एस्लेहॉल (रीना, मो.9627370258)
- डॉ. लाल पैथलैब्स चकराता रोड (महेंद्र, डॉ. नितिन मो. 9720340007, 9927099709)
- डॉ. संजना पैथोलॉजी (एंटीजन), डॉ. संजना, मो. 9760345781
- एचआइएचटी जौलीग्रांट (डॉ. आरती कोटवाल, मो.9411548327)
- कनिष्क हॉस्पिटल (एंटीजन), नियति, मो.8954562773
- मैक्स अस्पताल (अंकित, मो. 9761695633)
- मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर पटेलनगर (मनीष, मो.8448199535)
- साइंटिफिक पैथोकेयर चकराता रोड (एंटीजन), डॉ. दीपिका जैन, मो. 7417060604
- श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (मो.9557438501, 9410548812)
- सिकंद डायग्नोस्टिक एस्लेहॉल (एंटीजन), सोभा, मो.9358102692
- एसके मेमोरियल (एंटीजन), भुवन, मो.9997580631
- एसआरएल डायग्नोस्टिक सहारनपुर रोड (दीपक मो. 8859363476)
- एसआरएल लि. कर्जन रोड (दीपक, मो.8859363476)
- एसआरएल ऋषिकेश (दीपक, मो.8859363476)
- सिनर्जी अस्पताल (एंटीजन), प्रमोद, मो. 9456592897
- यूपीएचसी समर्पण रीठा मंडी (एंटीजन), मो. 9411160223
यहां संस्थान विशेष के व्यक्तियों की जांच
- एयरफोर्स एसएसबी क्लेमेनटाउन (हर्षिता, मो.8008936952)
- आइटीबीपी सीमाद्वार (मंतोष, मो. 7060664042)
- नारी किनेतन (दिव्या, मो.9557661952)
- एसपी वाही अस्पताल ओएनजीसी (डॉ. नितिन, मो. 9410396481)
- एसडीआरएफ जौलीग्रांट (निरंजन, मो. 7830900857)
- तिब्बतन प्राइमरी हेल्थकेयर (ङ्क्षरजिन, मो. 8126807578)
- विधानसभा (नीलम, मो. 9557460889)
- ओएनजीसी अस्पताल (डॉ. नितिन, मो.9410396481)
यहां कंटेनमेंट जोन से संबंधित जांच
- आइडीएसपी कंटेनमेंट जोन चंदरनगर (डॉ. राजीव दीक्षित, मो.9411559850)