एक फोन पर मिलेगी कुंभ से जुड़ी सारी जानकारी, हेल्पलाइन नंबर जानें
ऐसे में करोड़ों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों को किसी भी तरह की दिक्क्त न हो इसके लिए 24 घंटे खुला रहने वाला हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। मंगलवार को सीसीआर टॉवर में मेला आईजी संजय गुंज्याल ने इसका शुभारंभ किया। आईजी गुंज्याल ने बताया कि इस नंबर से कुंभ संबंधी सभी जानकारी ली जा सकेगी। इस नंबर से देश के किसी भी हिस्से से बात की जा सकेगी। पुलिस के इस कदम से आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को अत्यधिक मदद मिलेगी।
कुंभ मेले में हरिद्वार आने वाले या फिर किसी भी तरह की जानकारी लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1902 जारी किया है। इस हेल्प लाइन नंबर के माध्यम देश के किसी भी हिस्से से बात की जा सकेगी। इस नंबर पर यातायात, कोविड संबंधी गाइडलाइन, खोया पाया, शाही स्नान, होटल एवं कुंभ से सभी तरह की संबंधित जानकारियां दी जाएगी। अगले माह होने वाले 12, 14 और 27 अप्रैल के शाही स्नान तय है। 25 मार्च को पहाड़ से आने वाली देव डोलियां भी गंगा स्नान करेगी।
नीलधारा स्थित चंडीटापू में मंगलवार को पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की छावनी में उनके प्रतिनिधि प्रफुल्ल चैतन्य ब्रह्मचारी और मेलाधिकारी दीपक रावत ने विधि-विधान से भूमि पूजन, कलश पूजन, धर्मध्वजा पूजन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजा स्थापित की। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीएमओ हरिद्वार से कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के संबंध चर्चा हुई है। इस दौरान स्वामी प्रबोधानंद गिरि , राजेश चैतन्य ब्रह्मचारी, स्वामी विद्या चैतन्य नैमिषारण्य, द्वारका शारदा पीठ से स्वामी मुकुन्दानंद ब्रह्मचारी, आचार्य कुमुदकांत मिश्र, आचार्य शिवराम झा, मनोज पाठक, अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, मीनू गुप्ता, आदित्य आदि मौजूद थे।