उत्तराखंड प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में मिलेगी Free Wi-Fi की सुविधा
इस बीच इंटरनेट के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं। वाईवाई का प्रयोग सिर्फ शिक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए होगा, इसके लिए कॉलेजों को जरूरी साइट का विवरण दिया गया है। इधर, उच्च शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि डिग्री कॉलेज अब दिवाली के बाद ही खुल पाएंगे। इसमें भी प्रेक्टिकल कक्षाओं वाले छात्रों को पहले बुलाया जाएगा। शेष कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही होगी।
उच्च शिक्षा विभाग आठ नवंबर से प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में फ्री वाईफाई की सुविधा देने जा रहा है। हालांकि फ्री वाई फाई की सुविधा सिर्फ पढ़ाई के लिए होगी। प्रदेश सरकार ने दिसंबर अंत तक सभी डिग्री कॉलेजों में 4जी फ्री वाई वाई सुविधा देने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत आठ नवंबर को डोईवाला डिग्री कॉलेज में होगी।
प्रदेश सरकार ने सरकारी डिग्री कॉलेजों में उपलब्ध चयन से बाहर हो चुकी पाठ्य पुस्तकों को लाइब्रेरी से हटाने का निर्णय लिया है। इसी के साथ सभी कॉलेजों में छात्र संख्या के अनुपात में पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में कुल 17 लाख से अधिक पाठ्यपुस्तकें हैं।