उत्तराखंड के लिए पीएम ने विभिन्न कार्य किये हैं, तभी उत्तराखंड का निरंतर विकास हो रहा है। तीरथ ने दावा किया कि 2022 में प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार आएगी। रोजगार, शिक्षा आदि को भाजपा ही बढ़ावा देगी। वहीं लोगों ने तीरथ सिंह रावत का स्वागत एवं अभिनंदन किया। समिति की ओर से सभा के जीर्णोद्धार एवं वर्तमान टिन शेड के स्थान पर लेंटर डालने के लिए मांगपत्र सौंपा गया। मांगपत्र देने वालों में समिति के महामंत्री हेमचंद्र पांडे, उपाध्यक्ष पूरन चंद पांडे, महिला उपाध्यक्ष भावना भट्ट, बालम सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद्र पांडे, कैलाश चंद्र त्रिपाठी, नवीन चंद तिवारी, पंकज सत्यवली, जेसी लोहनी, एमआर जोशी आदि रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। शुक्रवार को पर्वतीय सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद तीरथ ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया। कहा कि पीएम मोदी विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुटे हैं। वह देश को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।