लॉस एंजिलिस। अमेरिका में रविवार को फूड फेस्टिवल में हुई गोलीबारी के पीछे 19 वर्षीय एक युवा बंदूकधारी को जिम्मेदार पाया गया है। इस घटना में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य लोग घायल हो गए थे।
अधिकारियों ने कहा कि एके-47 राइफल से लैस सैंटिनो विलियम लेगन नामक हमलावर ने रविवार को कैलिफोर्निया के गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में अंधाधुंध गोलाबारी की थी। गोलीबारी शुरू होने के एक मिनट के भीतर ही पुलिस ने हमलावर को मार गिराया था।
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि हमले के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। लेकिन मीडया में आई खबरों में कहा गया है कि जांचकर्ता लेगन के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रहे हैं। इनमें इंस्टाग्राम पर चार दिन पहले बनाया गया एक अकाउंट भी है जिसमें उसने श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ बतानी वाली एक किताब का जिक्र किया था।
गिरलॉय पुलिस प्रमुख स्कॉट स्मिथी ने कहा कि पुलिस एक दूसरे संदिग्ध की भी तलाश करने का प्रयास कर रही है जिसने हो सकता है लेगन की मदद की हो।