उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रोकने को ‘टेस्ट ट्रेक एंड ट्रीट’ पर फोकस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रोकने को ‘टेस्ट ट्रेक एंड ट्रीट’ पर फोकस

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में टेस्ट, ट्रेक एवं ट्रीट पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग हो। कोरोना टीकाकरण में भी तेजी लाई जाए। सीएम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों संग बैठक में मौजूदा स्थिति और टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनजागरूकता पर विशेष ध्यान दें। अधिक से अधिक लोगों की जांच, खासकर आरटीपीसीआर टेस्ट कराएं। सीएम ने कहा कि दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी है। लोगों को दो गज की दूरी, मास्क की अनिवार्यता और स्वच्छता पर जोर देने के लिए जागरूक किया जाए। यहां मुख्य सचिव ओमप्रकाश, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी रहे।

मुख्यमंत्री ने की पीएम की बैठक में शिरकत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण के लिए बुधवार को सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान उत्तराखंड से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने कोरोना को नियंत्रित करने और टीकाकरण का अभियान तेज करने के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने सभी राज्यों को संक्रमण रोकने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

सीएम ने निर्देश दिए कि यदि उत्तराखंड में किसी क्षेत्र में कोरोना के अधिक केस सामने आते हैं तो ऐसे इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं। ऐसे क्षेत्रों में अधिक से अधिक आरटीपीसीआर जांच कर आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। बीमार लोगों को भी इलाज मुहैया कराया जाए।

सीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरत के हिसाब से टीकाकरण केंद्र बढ़ाए जाएं। अभी तक टीकाकरण बड़े अस्पतालों में हो रहा है। अब इसे सभी सेंटरों तक ले जाने की जरूरत है। टीकाकरण के ग्रास रूट तक पहुंचने से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। राज्य
में टीकों की कमी नहीं है।

उत्तराखंड में रोजाना हो रहीं नौ से दस हजार सैंपलों की जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग वीडियो कांफ्रेंसिंग में हरिद्वार कुंभ को लेकर चर्चा नहीं हुई। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। राज्य में प्रतिदिन नौ से दस हजार के करीब सैंपलों की जांच हो रही है, जिसमें कोरोना संक्रमण की दर 3.80 प्रतिशत के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *